[9/14, 4:00 PM] Ram Prakash Upaajtak: *राजस्व अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म मांगे हुई पूरी*
*औरैया।* लेखपालों के खिलाफ लंबे समय से चल रही राजस्व अधिवक्ताओं की हड़ताल 18 वें दिन खत्म हो गई। एडीएम वित्त ने सदर तहसील में मंगलवार को अधिवक्ता संघ के साथ बैठक कर उनकी सभी मांगों को पूरा करने की बात कही, इसके बाद काम पर लौटने की सहमत बनी।
सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता संघ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 अगस्त से हड़ताल पर थे। अधिवक्ताओं ने लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाकर विरोध शुरू किया था। अधिवक्ता लगातार शोषण बंद करने और लेखपालों के तबादले की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी थी। हड़ताल कर रहे अधिवक्ता अपनी मांगों पर अडे रहे। मंगलवार को एडीएम रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ताओं संग बैठक की। जिस पर एसडीएम ने अधिवक्ताओं की लेखपालों की तबादला सहित 11 सूत्रीय मांगों को मानते हुए हड़ताल खत्म कराई। बातचीत के दौरान एडीएम ने कहा लेखपालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दोबारा लेनदेन से संबंधित कोई शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं ने एडीएम की बात मानकर बुधवार से राजस्व संबंधी कार्य शुरू करने की बात कही। बैठक में अध्यक्ष सुशील पांडे, महामंत्री रामबाबू पांडे, गोपाल शुक्ला, बलराम राजपूत, ओमकार नाथ चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
[9/14, 4:00 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बीमा के लिए कटे रुपए मिलने की शिक्षकों को उम्मीद*
*वित्त नियंत्रक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांगी थी रिपोर्ट*
*औरैया।* 8 साल से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम पर की गई कटौती अब वापस मिलने की उम्मीद जागी है। वर्ष 2014 से सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी शिक्षकों के वेतन से हर महीने 87 हजार की कटौती होती रही। बीते दिनों से मामला उठने पर 2 सितंबर को कटौती रोकने का आदेश जारी हुआ। अब शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया है।
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की 8 साल में की गई कटौती की रकम का ब्यौरा मांगा है। बीएसई को निर्देश देकर 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्ति होने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट देने के बाद रकम वापस पर विचार कर आगे की कार्रवाई करेगा। जिले के करीब 2000 शिक्षकों से 8 साल से लाखों रुपए वेतन से कटौती की गई है। सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी वेतन से अंशदान की कटौती बंद नहीं हुई। शिक्षकों का कहना था कि विभाग यह भी नहीं बता पा रहा की कटौती की धनराशि कहां जमा की गई। वित्त नियंत्रक ने वर्ष 2014 से अब तक की गई कटौती का पूरा ब्यौरा मांगा है। इस संबंध में बीएसए विपिन तिवारी का कहना है कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से सामूहिक बीमा की कटौती सितंबर माह से बंद कर दी गई है। वित्त नियंत्रक से मिले दिशा- निर्देश पर रिपोर्ट तैयार करा कर जल्द भेजी जाएगी।
[9/14, 4:43 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का शीघ्र हो सकता समायोजन*
*प्रतिनिधि मंडल से सरकार की वार्ता रही सकारात्मक*
*औरैया।* उत्तर प्रदेश अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने लखनऊ से लौटकर कस्बा दिबियापुर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अनुदेशकों के समायोजन संबंधी वार्ता शासन से उत्साहवर्धक रही वही हाई कोर्ट ने भी अनुदेशकों को शीघ्र समायोजन करने की हरी झंडी दे दी, जिससे अब अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का भविष्य उज्जवल दिखने लगा है। श्री यादव ने बताया प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह व सचिव प्राथमिक शिक्षा के साथ सकारात्मक उत्साहवर्धक वार्ता हुई है जिसमें पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में शीघ्र समायोजित किया जाएगा। इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी सरकार को निर्देशित किया गया है। शीघ्र अनुदेशकों का समायोजन किया जाए जिससे अब शेष बचे अनुदेशकों का भविष्य उज्जवल है, और संगठन द्वारा किए गये संघर्ष का लाभ हम सभी को मिलेगा। हमें संगठन के प्रति एकजुट रहना है। सरकार से प्रेस वार्ता के समय प्रदेश पदाधिकारियों के साथ गजेंद्र यादव इटावा औरैया अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर आगरा ज्ञान सिंह चौहान मैनपुरी श्रवण कुमार अवनीश तिवारी ललितपुर शामिल थे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,