औरैया 14 सितम्बर *डीएम व एसपी ने बच्चा चोरी अफवाहों को लेकर कोतवाली में की बैठक*
*औरैया 14 सितंबर 2022-* आगामी त्यौहारों, ज्ञानवापी मुद्दा तथा तेजी से फैल रही बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर मंगलवार देर शाम को औरैया कोतवाली में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद के व्यापार मंडल के सदस्यों, मंदिरों के महांतों तथा मस्जिदों के मौलवियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर सभी लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
उक्त द्वय अधिकारियों द्वारा अफवाहों पर रोक लगाने व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों में नवयुवक जल्द ही फंस जाते हैं, इसलिए सभी मान्यगणों तथा अभिभावकों को अपने युवा बच्चों को सही व उचित मार्गदर्शन देना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आदि पर आने वाली अफवाहों से दूर रहें, यदि कोई भी अनावश्यक बातों को बढ़ावा देगा तो संबंधित के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चा चोरी अफवाह में यदि कोई भी अफवाह फैलाता हुआ दिखाई दे तो तत्काल संबंधित क्षेत्र के थानों में या 112 नंबर पर सूचना दें। स्वयं से किसी को सजा देने से आप कानून को हाथ में न लें, किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें। उक्त द्वय अधिकारियों ने जनपदवासियों से कहा कि अभी तक जो गंगा जमुनी तहजीब से आपसी मेलजोल के साथ जो मिशाल कायम रखी है, आशा ही नहीं विश्वास है कि आगे भी आप लोग आगे भी इसी भाई चारे के साथ मिलजुल कर व्यवहारिक रहेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह सहित जनपद के सम्मानित मान्यगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!
नई दिल्ली15अक्टूबर25*भारत-अमेरिका तनाव के बीच बड़ा फैसला !!
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया