औरैया 14 नवम्बर *शराब की दुकान से अज्ञात चोरों ने की हजारों की चोरी
सीसीटीवी कैमरा व डिवाइस भी ले गए चोर
फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित शराब ठेके की दुकान पर अज्ञात चोरों ने शराब के क्वार्टर सहित कैमरा व डिवाइस सहित हजारो की चोरी कर ली सुबह सेल्समैन के दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई।
थाना क्षेत्र के ग्राम सल्हापुर में सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम मुगरिहा निवासी उर्मिला देवी पत्नी देवेंद्र प्रताप सिंह का देशी शराब ठेके की दुकान का लाइसंस है।ठेका मालिक ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे जब सेल्समैन जितेंद्र कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी सिवापुर थाना फफूंद दुकान खोलने के लिए आया तब उसने देखा कि ताला और गेट का लॉक टूटा हुआ है तथा अंदर देखने पर पाया कि दुकान के अंदर रखे 1195 क्वार्टर सहित दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा व डिवाइस उसमें लगी जियो की तथा सिम को अज्ञात चोर चुरा ले गए है।सेल्समैन ने घटना की जानकारी ठेका मालिक को दी।सूचना पर पहुँचे ठेका मालिक ने थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर की आधार पर थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें