[4/14, 7:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *खनन में लगे वाहनों की विजिलेंस टीम ने की जांच*
*करीब डेढ़ घंटे आरटीओ कार्यालय में वाहनों की नंबरों की विषय में की पूंछतांछ*
*औरैया।* भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए गए फूल डीएम सुनील कुमार वर्मा के करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। मामले की जांच के लिए विजिलेंस की एक टीम बुधवार दोपहर आरटीओ कार्यालय पहुंची, यहां से पांडे , एंड पांडे ब्रदर्स के खनन पट्टे में चल रहे वाहनों से जुड़ी जानकारियां एकत्र की। टीम की कई बिंदुओं पर चल रही जांच से बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।
जिले में डीएम के रूप में तैनात 2013 बैच के आईपीएस सुनील कुमार वर्मा को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया था। इन पर करीबियों को मनमानी ढंग से खनन के पट्टे करने , कई लोगों पर बेवजह कार्रवाई करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस पर सरकार ने डीएम और उनके करीबियों की विजिलेंस जांच शुरू कराई। 4 अप्रैल को डीएम के निलंबन के बाद दूसरे दिन ही उनके करीबी कहे जाने वाले मखलू पांडे, सुरेश पांडे व हरि नारायण तिवारी के घर और खनन घाट पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी के साथ ही सुरेश पांडे के कोल्ड स्टोरेज पर भी छापा मारा गया था। यहां पर टीम को लाखों रुपए की बालू डंप मिली थी। इसके साथ ही टीम करीबियों के पास से खनन पट्टा जमीन व अन्य प्राप्त कागजात ले गई थी। यह भी जांच की जा रही है, कि कितनी गाड़ियां दूसरे प्रदेशों में बालू लेकर जाती थी। खनन से जुड़े वाहनों की जांच करने के लिए विजिलेंस की एक टीम दोपहर करीब 1 बजे एआरटीओ कार्यालय पहुंची। टीम के 2 सदस्यों ने आरटीओ अशोक कुमार को कई वाहनों के नंबर दिखाएं, और उनकी छानबीन की इसके साथ ही जिले में खनन में चल रही गाड़ियों के बारे में जानकारी ली है।
[4/14, 7:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *इंसेट-1*,
*अकूत संपत्ति की चल रही जांच*
डीएम के करीबियों के घर छापे में विजिलेंस टीम अपने साथ संपत्ति से जुड़ी कई दस्तावेज साथ ले गई थी। इनमें कई ऐसी संपत्तियों के कागजात हैं जो कुछ वर्षों में खरीदी गई हैं। इसको लेकर भी कई स्तर पर जांच चल रही है। सूत्र बताते हैं कि जिन संपत्तियों की जांच की जा रही है उनमें टैक्स स्टांप व सरकारी शुल्क से जुड़ी जांच भी की जा रही है। इसके साथ ही उनके पास किस वर्ष में कितनी संपत्ति व धन अर्जित किया गया उसकी भी छानबीन चल रही है।
[4/14, 7:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *इंसेट-2*,
*कई अफसर भी टीम के निशाने पर*
सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस की जांच के दायरे में कई अधिकारी ऐसे भी हैं, जो निलंबित डीएम के काफी करीब बताए जाते हैं। विजिलेंस टीम ने भले ही उनसे अभी तक किसी भी तरह की पूंछतांछ नही की हो, लेकिन वह उनके रडार पर हैं। इसमें एक कलेक्ट्रेट का कर्मचारी भी शामिल है। माना जा रहा है कि तेजी से वह बढ़ रही जांच में जांच के बाद इन पर भी जल्द शिकंजा कस सकता है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*