December 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 13 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/13, 5:03 PM] Ram Prakash Upaajtak: *महिला को पुत्रियों समेत मारपीट कर किया गंभीर घायल*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समरथपुर में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक महिला एवं उसकी पुत्रियों को मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा वह लोग कुछ सामान भी उठा ले गये। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची , और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने घायल मां , बेटियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। गृहस्वामी की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
क्षेत्र के ग्राम समरथपुर में 13 सितंबर की रात अज्ञात लोग एक मकान के अंदर प्रवेश कर गये , जहां पर उन्होंने गृह स्वामिनी रोली देवी 30 वर्ष पत्नी विजय पाल सिंह , छवि 8 वर्ष , क्षमा 12 वर्ष व निशा 14 वर्ष पुत्रीगण विजय सिंह के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही वह लोग कुछ सामान भी उठा ले गये। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की। कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त घायल महिला एवं उसकी पुत्रियों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उपरोक्त मां , बेटियों को मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। लागू की गई भारतीय दंड संहिता की धारा के अनुसार जो भी कोई किसी व्यक्ति को क्षति पहुंचाने या उस पर हमला करने या उसका सदोष अवरोध करने की अथवा किसी व्यक्ति को क्षति या हमले या सदोष अवरोध के भय में डालने की तैयारी करके रात में छिपकर गृह- अतिचार या गृह भेदन करेगा तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास का प्रावधान है , जिसे 14 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है की सजा हो सकती है।
[9/13, 6:21 PM] Ram Prakash Upaajtak: *शिक्षक महासंघ भाग्यनगर इकाई गठित*

*ककोर,औरैया।* पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककोर में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी भाग्यनगर का गठन हुआ।ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी धर्म सिंह जी को दी गई वहीं ब्लॉक मंत्री के पद पर अपर्णा तिवारी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष राज कुमार राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, संयुक्त मंत्री दिनेश चंद्र बने। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ल ने की। जिला संरक्षक व मण्डल संयुक्त मंत्री ने बैठक में कहा कि खाद्यान्न प्राप्त न होने की स्थिति में मध्यान्ह भोजन बनवाना मुश्किल हो रहा है,जिस पर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से मिला जाएगा।जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद ओमर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चौहान, संगठन मंत्री विवेक दुबे व संयुक्त मंत्री प्रह्लाद सविता ने कहा कि शीघ्र ही संगठन की सभी ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा और जिले में नव नियुक्त सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से आग्रह है संगठनों में भेदभाव न करें व शिक्षकों का शोषण न हो। इस अवसर पर ब्लॉक सहार मंत्री आशुतोष शुक्ल,जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा,सुधा,अम्बरीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.