July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 जुलाई *11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह-डीएम*

औरैया 13 जुलाई *11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह-डीएम*

औरैया 13 जुलाई *11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह-डीएम*

*अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सभी घरों कार्यालयों शैक्षणिक व्यवसायिक वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज*

*औरैया 13 जुलाई 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका /नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को सूचित किया गया है कि प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रदेश के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक व्यवसायिक, वाणिज्जिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झंडे को फहराये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय हेतु विभागों द्वारा की गई अध्यतन प्रगति रिपोर्ट तथा गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से दिनांक 15 जुलाई 2022 तक प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गये हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि समस्त ग्राम पंचायतों 15 वें वित्त आयोग अथवा राज्य वित्त आयोग के फण्ड, ग्राम निधि फण्ड, ग्राम विकास के अंतर्गत संचालित एनआरएलएम/ एसआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों के रिवाल्विंग फंड /अनुदान राशि से मांग के अनुसार झण्डों का उत्पादन एवं वितरण करें। उक्त धनराशि को झण्डों के विक्रय के उपरांत संबंधित पंचायत निधि अथवा स्वयं सहायता समूहों के फण्ड में जमा कर दिया जाए। पॉलिस्टर वस्त्र से बने 20″ x 30″ के झंडे का अनुमानित विक्रय मूल्य रुपए 25 से 30 निर्धारित किया जा सकता है। इसी प्रकार खादी/ सूती वस्त्र से बने 20″ x 30″ साइज के झंडे का लगभग रुपए 50 से 150 का मूल्य निर्धारित किया जा सकता है‌। झण्डों का क्रय आवश्यकतानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है। समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा झण्डों की मांग के अनुसार झण्डों की अग्रिम बुकिंग करा ली जाए, जिससे संशाधनों का अनावश्यक व्यय ना हो एवं इस कार्य की समीक्षा आसानी से की जा सके। इसकी सूचना सभी विभाग निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर तीन दिवस के अंदर जिला पंचायत राज अधिकारी, औरैया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.