January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 अप्रैल *विशेष संख्या मेमो के चलने से कंचौसी को लाभ नहीं मिला*

औरैया 13 अप्रैल *विशेष संख्या मेमो के चलने से कंचौसी को लाभ नहीं मिला*

औरैया 13 अप्रैल *विशेष संख्या मेमो के चलने से कंचौसी को लाभ नहीं मिला*

*कंचौसी के यात्रियों ने विशेष संख्या गाड़ी को इटावा से रूरा तक ठहराव की मांग की है।*

*कंचौसी,औरैया।* फफूंद से इटावा तक आने-जाने वाली विषेश संख्या मेमो ट्रेन का शुभारंभ 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को नई मेमो ट्रेन का प्रारंभ संचालन उदघाटन होने वाला है। इस विषेश गाड़ी संख्या का कंचौसी स्टेशन पर ठहराव न होने से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को कोई लाभ नहीं मिला है। जबकि कंचौसी स्टेशन से प्रतिदिन व्यापारी, सर्विसमेन, मजदूर, महिला-पुरुष के साथ सैकड़ों यात्री फफूंद, पाता प्लांट, इटावा आदि स्टेशनों पर सफर करते हैं। कंचौसी स्टेशन पर केवल दो गाड़ियों का ही ठहराव है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि विशेष गाड़ी संख्या 01803 फफूंद से इटावा तक एवं गाड़ी संख्या 01804 इटावा से फफूंद तक का ही उदघाटन विशेष गाड़ी का किया जाएगा। प्रतिदिन सिर्फ फफूंद, पाता, अछल्दा, साम्हो, भरथना, इकदिल व इटावा स्टेशन तक ही विशेष मेमो ट्रेन के रूप में चलेगी। कंचौसी से रोजाना सफर करने वाले सतीश गुप्ता, गिरीश सिकरवार, सुभाष राठौर, रामकुमार गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता हर्ष गुप्ता, हर्षित गुप्ता, ऋशु चौहान आदि सैकड़ों यात्रियों ने कंचौसी स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेलवे के उच्चाधिकारियों से विशेष गाड़ी संख्या में चलाई जा रही मेमो ट्रेन को फफूंद से इटावा तक की वजह इटावा से रूरा तक के स्टेशनों पर ठहराव की मांग की है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडे ने बताया है कि यात्रियों द्वारा की गई मांग को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों तक भेज दी है।

Taza Khabar