July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 अगस्त *भारत विभाजन विभीषिका स्मृति के लिये लगाई गई राघव पेट्रोल पंप में प्रदर्शनी*

औरैया 13 अगस्त *भारत विभाजन विभीषिका स्मृति के लिये लगाई गई राघव पेट्रोल पंप में प्रदर्शनी*

औरैया 13 अगस्त *भारत विभाजन विभीषिका स्मृति के लिये लगाई गई राघव पेट्रोल पंप में प्रदर्शनी*

*एसडीएम ने प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ ,किया अवलोकन*

*14 अगस्त को भारत का हुआ था दुःखद विभाजन*

*दिबियापुर,औरैया।* 14 अगस्त 1947 में भारत का दुखद विभाजन हुआ। भारत से अलग होकर पाकिस्तान का निर्माण हुआ। इस विभाजन में लाखों लोग मारे गये। विभाजन की त्रासदी को लेकर भारत सरकार ने प्रति वर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते पूरे देश में विभीषिका की जगह-जगह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जनपद औरैया के दिबियापुर कस्बे के राघव पेट्रोल पंप पर देश के विभाजन की त्रासदी को लेकर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान की तमाम त्रासदी को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने किया। एसडीएम ने बताया कि विभाजन स्मृति दिवस इसलिये मनाया जा रहा है कि लोग जागरूक होकर भाईचारे का माहौल पैदा करें, जिससे विघटनकारी, अलगाववादी प्रवत्तियों को बढ़ावा न मिले और ऐसी दु:खद पुनरावृत्ति फिर न हो सके और उन लोगों को भी याद किया जा सके जिनका दु:खद बलिदान उस दौरान हुआ था। इस दौरान प्रदीप मिश्रा, राघव मिश्रा,मुनीश त्रिपाठी, संजीव चतुर्वेदी, लेखपाल अभिनव वर्मा, जयप्रताप, अम्बरेश कुमार , सुरजीत राजपूत, शिवम त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.