July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 अगस्त *औरैया के शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

औरैया 13 अगस्त *औरैया के शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

औरैया 13 अगस्त *औरैया के शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

*12 अगस्त 1942 को तहसील पर तिरंगा फहराते 6 नौजवानों ने खाई थी सीने पर गोलियां*

*औरैया।* 12 अगस्त 1942 को अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में तहसील पर लगे गुलामी के प्रतीक ब्रिटिश यूनियन जैक को उतार कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए अंग्रेजो की गोलियों से शहीद हुए औरैया के 6 क्रांतिकारी जवानो को आज शहीद दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई‌।
शुक्रवार की सुबह 10 बजे शहर के पुराना धर्मशाला से जुलूस निकाला गया जो संकट मोचन, गुमटी, हलवाई खाना, सदर बाजार होता हुआ तहसील पहुंचा जहां शहादत स्थल पर तिरंगा फहरा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, इसके बाद दिबियापुर रोड होते हुए जुलूस शहीद पार्क पहुंचा जहां शहीद स्मारक और महात्मा गांधी, भारत वीर मुकुंदी लाल और भारत माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर 12 अगस्त के शहीदों व गोलीकांड में घायल हुए तथा आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद स्मारक समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा ने जंगे आजादी में औरैया नगर व जिले के देशभक्तों के योगदान तथा 12 अगस्त 1942 की घटनाओं की विस्तार से जानकारी दी। समिति ने सदस्यों विवेक पोरवाल, प्रवीण गुप्ता, शिव किशोर त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए। 12 अगस्त 1942 के जुलूस का नेतृत्व करने वाले क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी क्रृष्ण बलदेव वर्मा की पुत्रवधू व नाती मृत्युजंय वर्मा लाली ने उनकी कविताएं सुनाई।जुलूस व श्रद्धांजलि सभा में तिलक महा विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, तिलक इंटर कालेज के छात्रों के अलावा 12 अगस्त को शहीद हुए शहीद कल्याण चंद के नाती रवीन्द्र पोरवाल, स्वतंत्रता सेनानी पं छक्की लाल दुबे के नाती और शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय धर्मेश दुबे के पुत्र जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दुबे एडवोकेट, स्वतंत्रता सेनानी गंगाराम गोयल महाशय के नाती किशन गोयल, स्वतंत्रता सेनानी हाफिज अब्दुल करीम के पुत्र आबिद अख्तर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद उपाध्याय, शेखर गुप्ता, आदित्य गुप्ता सभासद विवेक गुप्ता उर्फ कुल्लन नेता आदि गणमान्य नागरिक आदि शामिल रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.