*विश्व नर्सेज डे पर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण*
*औरैया।* 12 मई फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में प्रति वर्ष विश्व नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में जनपद औरैया के हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर जगजीवनपुर में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विश्व नर्सेज डे को मनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव द्वारा लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनकी शुगर, बीपी व गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें जगजीवनपुर, भौनकपुर, शाह आलमपुर, रोशनपुर, गदनपुर, गोपालपुर व अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व सामान्य रोगों की दवा भी उपलब्ध कराई गई।आज से शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुभारंभ प्रभात फेरी ( रैली) निकाल कर की गई व विधालय में बच्चों को दवा खिलाई गई ,समस्त आशाओं द्वारा अपने अपने गाँव में दवा खिलाई गई, हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि नर्सिंग प्रोफेशन सेवा भाव का प्रोफेशन है समूचे विश्व में नर्सेज का स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रति व्यक्ति तक पहुँचाने में अभूतपूर्व योगदान है। बडे़ मेडिकल कॉलेज से लेकर ग्रामीण समुदाय तक नर्सेज का योगदान सराहनीय व महत्वपूर्ण है। वह स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी का अभिन्न अंग है , कोविड काल में जब कोई साथ नहीं दे रहा था तो नर्सेज ने लोगों को बचाने में पूरे मनोयोग से सेवा की जो उनकी महत्वता को दर्शाता है आज के दिन समस्त नर्सिंग आफिसर को बहुत बहुत शुभकामनायें दी। उन्मूलन कार्यक्रम की रैली व दवा खिलाने में प्राथमिक विद्यालय से सहायक अध्यापक उमेश कुमार, शालिनी गुप्ता के साथ समस्त अध्यापकों का सहयोग रहा, स्वास्थ्य परीक्षण टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव,ग्राम प्रधान लाखन सिंह,एएनएम कमला देवी, समस्त क्षेत्रीय आशाएँ व आँगनबाड़ी उपस्थित रहीं।
More Stories
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*
मथुरा 28सितंबर25* *“MISSION SHAKTI” * थाना रिफानरी* ।
मथुरा 28 सितंबर 25* *“MISSION SHAKTI” * थाना सदर बाजार* ।