July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 12 जूलाई *पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को*

औरैया 12 जूलाई *पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को*

औरैया 12 जूलाई *पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को*

*वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा पोषण पाठशाला का आयोजन*

*औरैया 12 जुलाई 2022*-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0 प्र0 लखनऊ के द्वारा आमजन -मानस एवं लाभार्थियों को अवगत कराया गया है कि विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय एवं पोषण शिक्षा आदि के संबंध में दिनांक 13 जुलाई 2022 को अपराहन 12:00 बजे से 2:00 के मध्य सचिव महोदया बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य थीम प्रभावी स्तनपान के लिए सही तकनीकी है। इस पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा थीम की आवश्यकता, महत्व एवं उपयोगिता आदि के संबंध में न सिर्फ चर्चा की जाएगी बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेब-काॅस्ट भी किया जाएगा ।जिसका वेब लिंक है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आमजन-मानस सीधे जुड़ सकता है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.