October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 12 अक्टूबर *लूट करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

औरैया 12 अक्टूबर *लूट करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

औरैया 12 अक्टूबर *लूट करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*पुलिस ने जाली नोट घटना में प्रयुक्त कार मोबाइल व चाकू की बरामद*

*औरैया।* मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत ऑटो चालक ने तहरीर दी गयी कि खानपुर चौराहे पर गाडी पर सवार 04 व्यक्तियों ने पता पूछने के बहाने से उसका मोबाइल फोन व जेब में रखे 3 हजार 335 रुपये लूट कर भग गयें है। तथा थोड़ी देर बाद अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर आ रहे छात्र द्वारा भी तहरीर दी गयी कि जालौन चौराहे पर एक्सयूवी गाडी पर सवार 04 व्यक्ति पता पूछने के बहाने से मेरा मोबाइल फोन व जेब में रखे 2500 रुपये लूट कर भग गये है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत लूट की धारा में मुकदमा अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया के नेतृत्व में आज 12 अक्टूबर 2022 के पुलिस टीम गश्त चेकिंग में लगी हुई थी , तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 11 अक्टूबर 2022 को खानपुर व जालौन चौराहे पर मोबाइल फोन के लूट करने वाले 04 अभियुक्तगण गाडी से बसंत पैट्रोल पम्प के ठीक पहले कानपुर इटावा लेन पर हाईवे किनारे खडे होकर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान साई मंदिर से करीब 50 मीटर हाईवे के किनारे पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर गाड़ी को घेर लिया तथा चारों अभियुक्तगण को समय करीब पौने 4 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लेते हुए जामातलाशी की गयी तो उनके कब्जे से लूटे हुए 02 अदद मोबाइल फोन, 1780 रू0 नगद, 200-200 की 32 जाली नोट एवं 01 अदद अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त कार एक्सयूवी 700 एमएच 46 एक्स 8859 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण पर पंजीकृत मुकदमा लूट एवं अन्य धारा में एवं बरामद चाकू के सम्बन्ध में आयुध अधिनियम के तहत मोहम्मद इरफान शेख पुत्र पप्पू भाई शेख एवं लूट की योजना बनाने से सम्बन्धित अन्य धाराओं में पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपनी उपरोक्त गाडी के माध्यम से रास्तों एवं हाई-वे पर लूट/चोरी जैसी घटना का अन्जाम देते है। कल मंगलवार को भी हम लोगो ने जालौन चैराहे तथा खानपुर चौराहे से मोबाइल फोन व नगदी की लूट की थी। चाकू के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि इससे हम लोगो को डराने तथा चाकू के दम पर लूट करने का काम करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से जाली नोटो के बारे में पूछ ताछ करने पर बताया गया कि रात के वक्त हम लोगो अन्धेरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पम्प व ढ़ाबों पर इन्हें चलाते है एंव लूट के पैसों से अन्य शौक पूरे करते है, आज भी हम लोग किसी अन्य घटना को अन्जाम देने के फिराक में थे परन्तु पकड़े गयें।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रदीप कुमार अवस्थी मय हमराह, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, का0 पुष्पेन्द्र कुमार, का0 जितेन्द्र चौधरी, का0 रवि कुमार, का0 शशिकांत का0 जितेन्द्र सिरोही व का0 धीरेन्द्र शामिल रहे।

Taza Khabar