July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 सितम्बर *कोठीपुर के स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हुई संगोष्ठी*

औरैया 11 सितम्बर *कोठीपुर के स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हुई संगोष्ठी*

औरैया 11 सितम्बर *कोठीपुर के स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हुई संगोष्ठी*

*फफूँद,औरैया। 10 सितंबर*- आज ग्राम पंचायत कोठीपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत हुई संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ इसको संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है इसको समय रहते पहचान लिया जाए तो टीवी रोगी पूरी तरीके से सही हो सकता टीबी रोगी समाज का एक अंग है इसको और अधिक प्यार की आवश्यकता हम लोगों को टीवी रोगी से कोई दुर्भावना नहीं करना चाहिए बल्कि और ज्यादा प्यार देने की आवश्यकता है पूरा सम्मान देने की आवश्यकता है हम सब की यह जिम्मेदारी है कि यह रोग किसी भी व्यक्ति को टीवी के लक्षण दिखाई दे तो उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं और उसकी मदद करें इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता ने कहा की यह किसी व्यक्ति को खाँसी 2 हफ्ते से अधिक या असमय शरीर का वजन कम होना या रात्रि में सोते समय अत्यधिक पसीना आना आदि जैसी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र आकर टीवी की जांच करवाएं टीवी की दवाएं पूर्णतया सुरक्षित मुफ्त दी जाती है और सरकार की तरफ से 500 रुपए पोस्टिक भोजन के लिए दिए जाते हैं इसके बाद भी समाज की भी जिम्मेदारी है कि जो लोग सक्षम हैं बह टीबी मरीज को गोद लेकर उनके लिए पॉस्टिक आहार की ब्याबस्था करे ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने संजू बल्मीक जो कि टीबी का मरीज है गोद लेकर पोस्टिक आहार फल चना आदि भेंट किए इस अवसर पर आशा किरणदेवी,आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमवती, दीक्षा, मित्र राजेश कुमार, मंजू कठेरिया, अजय तिवारी, अमन शुक्ला, अन्नू कठेरिया, नबाब रामशंकर शर्मा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.