औरैया 11 फरवरी 2022*नही हो पा रही आवारा पशुओं के रहने व खान पान की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में गौशाला आए हैं कम आवारा पशु है अधिक अब बूचड़खाना करा दिए गए बंद औरैया विधानसभा ब्लाक भाग्यनगर न्याय पंचायत में एक भी गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है और वीडियो साहब एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा है कि तार खींचकर आवारा पशुओं को बंद कर दीजिए वहीं पर किसान बहुत ही परेशान है प्रधान जी भी बहुत परेशानियों से गुजर रहे हैं प्रधान जी कोई भी सरकारी बिल्डिंग बनवाना चाहते हैं तो वहां पर गांव के लोग अनशन पैदा करते हैं तो शासन-प्रशासन उनका सपोर्ट नहीं करते हैं और ना ही कोई कार्यवाही करती है महिलाएं जोकि नेतृत्व कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार बदलने की बात भी करते नजर आ रहे हैं इसी दरमियान बूढ़े बुजुर्ग लोग भी पशुओं से लेकर किसान भी बहुत ही परेशान है जबकि योगी सरकार ने एक बहुत बड़ा मुद्दा बनाया है आवारा पशु के लिए हर ब्लाक में गौशाला में बनवाई जाए और उन्हें सरकारी भोजन दिया जाए मुझे तो ऐसा लगता है जैसे कि गौशालाओं के नाम पर लोग अपना खुद पेट भर रहे हैं और सरकार भी हल नजर आ रहे हैं संवाददाता प्रतिभा अवस्थी के साथ कैमरा मैन जूली इंडियन
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*