औरैया 11 नवम्बर *पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के औरैया फफूंद मार्ग स्थित शाला मंदिर जमुना वाटिका के समीप बीती रात एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर पत्नी के वियोग में जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इसके साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी एवं ससुराली जन मृतक के घर नहीं पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाला मंदिर मौजा फरीदपुर निवासी कुलदीप कुमार 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय उदयसिंह ने बुधवार की रात अपने घर के अंदर बरामदे में लगे सीलिंग फैन के हुक में चुन्नी से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह होने पर युवक की मां शकुंतला देवी ने उसे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा। जिसकी जानकार उसने परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों को दी। इसके साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। आपको बताते चलें कि युवक की शादी गत वर्ष माह जून में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर निवासी अंजलि के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद पति पत्नी में अनवन हो गई। जिस पर वह अपने मारके चली गई। विगत 5 माह से वह अपने मायके में ही रह रही है। वह अपने पति की मृत्यु के बाद भी ससुराल नहीं आई और ना ही उसके मायके वाले पहुंचे। मृतक युवकों तीन भाई व तीन बहने हैं। जिनमें वह सबसे छोटा है। वह अपने घर पर जन सेवा केंद्र चलाता था। तथा उसका बड़ा भाई प्रदीप रसूलाबाद में रहता है।जबकि मझला भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतक के पिता की मृत्यु वर्ष 2003 में हो चुकी है। वह अपनी पत्नी से हमेशा क्षमा याचना करता रहता था , और घर चलने को कहता था। लेकिन वह घर नहीं आई। मृतक युवक की बहन ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी की याद करके वियोग में रोता बिलखता रहता था। उसके भाई की पत्नी अंजलि गर्भवती है। उसका भाई होने वाली संतान का नाम अंश रखना चाहता था , और कहता था हमारा अंश आ जाएगा। युवक की मौत से परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था।
More Stories
रुड़की2अगस्त25*उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।
लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*