August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 नवम्बर *कार्यशाला में नवाचार युक्त टीएलएम निर्माण हेतु दिए गए टिप्स*

औरैया 11 नवम्बर *कार्यशाला में नवाचार युक्त टीएलएम निर्माण हेतु दिए गए टिप्स*

औरैया 11 नवम्बर *कार्यशाला में नवाचार युक्त टीएलएम निर्माण हेतु दिए गए टिप्स*

*औरैया ।* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा को साकार रूप प्रदान करने हेतु गुरुवार को जिलधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकवाल यादव के कुशल निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव के नेतृत्व में अघारा संकुल की मासिक समीक्षा संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अरियारी में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान प्रधानाध्यापिका उषा राजपूत*, दीप्ति रोहतगी सहायक अध्यापक, निशा गौतम,निशा शुक्ला , प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा, संकुल शिक्षक* अखिलेश कुमार बाथम , अनिल कुमार बाथम, महेंद्र कुमार संकुल शिक्षक विकरण एवं शत्रुघ्न सिंह आदि ने नए नवाचार युक्त विभिन्न नियम का प्रदर्शन किया। एआरपी विनय कुमार वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों को नियमित विद्यालय मैं बच्चों को गृह कार्य प्रदान करने एवं कक्षा में टी.एल.एम. का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया। एआरपी अरुण कुमार यादव ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय प्रबंध समिति के बैठक के अलावा शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन करें उसमें बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा एवं उनकी नैतिक मूल्यों के बारे में विचार विमर्श करें।
एआरपी सुबोध कुमार मोदी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि अगली बैठक में सभी शिक्षक नवीन टीएलएम के साथ चक्रीय क्रम में उपस्थित हो। कमपोजिट विद्यालय से दो अध्यापक टीएलएम का प्रदर्शन कर सकते हैं जहां पर अध्यापकों की संख्या अधिक है।* *एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने 12 नवंबर 2021 को होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों से अधिक से अधिक छात्रों की उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया एवं बच्चों को परीक्षा में निष्पक्ष रुप से करवाने हेतु कहा गया। बैठक का सफल आयोजन प्रधानाध्यापक संतोष सिंह सिंघौलिया द्वारा किया गया।