[11/11, 6:43 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दो मार्ग दुर्घटनाओं में तीन ट्रक चालक व एक ट्रैक्टर चालक घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर गुरुवार की रात अलग-अलग दो मार्ग दुर्घटनाओं में तीन ट्रक चालक एवं एक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा था। गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जनेतपुर के सामने गुरुवार की रात करीब साढे 10 बजे ट्रक व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक राजू 40 वर्ष पुत्र रामशरन निवासी ग्राम अमानपुर थाना सहायल जनपद औरैया व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैक्टर व ट्रक चालक को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक कानपुर की ओर से धान लादकर जा रहा था। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित क्षेत्र ग्राम भाऊपुर के समीप गुरुवार की रात्रि करीब 10:45 बजे हुई। जिसमें आपस में दो ट्रक आमने-सामने टकरा गये जिससे दोनों ट्रकों के चालक पूनाराम 30 वर्ष पुत्र गोलाराम निवासी बोयल थाना बिलारा जिला जोधपुर एवं उगराराम 35 वर्ष पुत्र धन्नाराम निवासी बुधना थाना पीपा सिटी जनपद जोधपुर अपने-अपने ट्रक में फसकर घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा था। उधर ट्रक रोड पर आड़े-तिरछे हो गए। जिस पर क्रेन मशीन मंगा कर ट्रकों को हटाया गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि उपरोक्त समय पर उन्हें जानकारी मिली की उपरोक्त स्थानों पर दो मारुति मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। कानून व्यवस्था की कोई भी स्थिति नहीं है। जिस चालक की गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्रेन मशीन द्वारा रोड को खाली कराया गया है।
[11/11, 7:35 PM] Ram Prakash Upaajtak: *लाभार्थी अपने वेंडर का चयन पोर्टल के माध्यम से करें-सीडीओ*
*औरैया 11 नवंबर 2022*-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए एमएनआरई ,भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन/पंजीकरण कर केंद्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पोर्टल पर वेंडर की सूची उपलब्ध है, जिससे लाभार्थी अपने वेंडर का चयन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संयंत्र की स्थापना के उपरांत राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केंद्रानुदान संबंधित डिस्काम (विद्युत विभाग )के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में डी बी टी के माध्यम से प्राप्त होगा ।जिसमें 1 कि० वा० से 3 कि० वा० तक रुपए 14,588/ 3 कि०वा० से 10 किलो वाट तक 7294/ प्रति किलो वाट तक अनुदान अनुमन्य है ।इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रुपए 15000/ प्रति कि० वा० अधिकतम रुपए 30,000 दिए जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय- परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा , विकास भवन, इटावा /औरैया से संपर्क किया जा सकता है अथवा मोबाइल नंबर 94 15 609055 /700 72 650 43 पर भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।