August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 नवंबर *दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*

औरैया 11 नवंबर *दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*

औरैया 11 नवंबर *दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*

*नींव मजबूत करना एफएलएन का उद्देश्य- एबीएसए*

*औरैया।* नगर संसाधन क्षेत्र पर शिक्षकों के बेहतर पठन-पाठन के उद्देश्य से बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी (एफएलन) पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हुआ है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में औरैया नगर क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण की शुरुआत एबीएसए दीपक कुमार व एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। इसीलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि बच्चों बच्चों में भाषा एवं गणित विषय में मूलभूत दक्षताओं को प्राप्त करा दें। इस दौरान एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के आधार पर विद्यालय में कार्ययोजना बनाने का भी सुझाव दिया। प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता के संदीप सिंह ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं। इस दौरान संदर्भदाता के रूप में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक संदीप सिंह, सम्राट सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व यूआरसी लेखाकार योगेश उपस्थित रहे।