औरैया 11 नवंबर *एक्सिस स्कूल के बच्चों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली*
*सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्यालय में हुआ कार्यक्रम*
*हेलमेट बहुत जरूरी इसको ना समझो मजबूरी*
*फफूँद,औरैया।* शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नगर के स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में यातायात पखवाड़ा का कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए आर टी ओ रिहाना बानो व यातायात प्रभारी डॉक्टर के. के. मिश्रा, फफूँद थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय उपस्थित रहे। इस अवसर पर एआरटीओ ने बच्चों को सड़क पर चलने के नियम बताए, बच्चों को परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करवाने, हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर के. के.मिश्रा ने यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर तैयार करने वाले बच्चों की सराहना की,और बताया कि यातायात सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर हम अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते है। विद्यालय निर्देशक दीपक जी ने हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को बहुत ही व्यवहारिक ढंग से बच्चों को समझाया। इसके बाद विद्यालय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगों को रोक कर समझाया गया। रैली का समापन फफूँद अछल्दा चौराहे पर हुआ।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*