औरैया 11 जून *सड़क हादसे में भट्टा मजदूर की मौत*
*अजीतमल,औरैया।* मुरादगंज -फफूंँद मार्ग पर प्रह्लादपुर गांव के समीप एक बाइक सवार भट्टा मजदूर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची एम्बुलेन्स द्वारा घायल को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।थाना फफूंँद क्षेत्र के भूरेपुर गांव निवासी सुनील पुत्र रामलाल क्षेत्र के चपटा स्थिति केएस भट्टा पर मजदूरी का काम करता है। शनिवार की दोपहर भट्टे से मजदूरी का हिसाब कर घर वापस बाइक द्वारा लौट रहा था। जैसे ही वह प्रह्लादपुर गांव के समीप पहुंचा वैसे की सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर ने अनियन्त्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे सुनील बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स द्वारा सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्री नीशू उम्र 5 वर्ष , पुत्र सचिन 10 वर्ष, भोले 7 वर्ष है। वही मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही पत्नी सरोज व बच्चो का रो – रोकर बुरा हाल है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें