January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[6/11, 7:24 PM] Ram Prakash Upaajtak: *रात दिन की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान*

*कंचौसी,औरैया।* बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो जा रहा है। रात दिन में कितनी बार बिजली आती और जाती है, गिनती कर पाना मुश्किल हो जा रहा है।असेनी पावर हाउस के बिहारीपुर फीडर के दर्जनों गांव में बेतहाशा विद्युत कटौती से लोग आजिज आ चुके हैं। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। दिन रात में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है। इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। एक तरफ उमस दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। रात दिन हो रही ट्रिपिंग व कटौती से लोग बिलबिला जा रहे हैं। दिन-रात हो रही ट्रिपिंग व कटौती से लोगों में विभाग के प्रति उबाल बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि महकमा विद्युत आपूर्ति के नाम पर खिलवाड़ कर रहा है। उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। कटौती के समय में खराबी को ठीक न कर आपूर्ति के समय जानबूझ कर बिजली काट कर खराबी को ठीक किया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती। व्यापारियों का धंधा भी चौपट हो रहा है। व्यापारियों में भी विभाग के प्रति उबाल देखा जा रहा है। बिहारीपुर फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में हर रोज बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि घसा का पुरवा,कंचौसी, जमौली,बिहारीपुर, चमरौआ, सहित कई गांवों में हररोज रात दिन में 15 से 20 बार ट्रिपिंग होती रहती है। इससे बिजली के उपकरण खराब होने से उपभोक्ताओं को आर्थिक चपत लग रही है। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। वहीं जे ई दीपक वर्मा से बात की गयी, तो उन्होंने बताया, कि ओवरलोड की बजह से ट्रिपिंग की समस्या आ रही है, और कुछ रोस्टर के हिसाब से कटोती हो रही है, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा।
[6/11, 7:24 PM] Ram Prakash Upaajtak: *प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीणों ने धुना*

*रुरुगंज,औरैया।* रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कछपुरा-सरमेडी में शुक्रवार की देर रात्रि एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुचा। युवक जैसे ही अपनी प्रेमिका के घर के पास मिलने पहुचा,तो वहाँ जाग रहे लोगो ने युवक को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा युवक को बचाया गया। इस बीच मौका पाकर प्रेमिका अपने घर चली गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र पारसराम निवासी सिहोरी जनपद गाजीपुर बिहार बताया है। पुलिस को युवक के पास से कुछ नशीली दवाइयां भी मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले प्रेमी युवक द्वारा अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, और कई दिन घर पर रुका भी था, जानकारी होने पर प्रेमी भाग गया। शुक्रवार की देर रात्रि बिहार से चलकर अपनी प्रेमिका के घर जैसे ही प्रेमी मिलने पहुचा तो वहाँ जाग रहे कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहुचे लोगो ने मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुची रुरुगंज पुलिस ने युवक को बचाया और इलाज करा कोतवाली भेज दिया। रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास कुछ नशीली गोलियां मिली है। प्रेम-प्रसंग का मामला है, अभी तक तहरीर नही मिली है।

Taza Khabar