औरैया 11 अप्रैल *गौशालाओं में पेयजल की कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए -डीएम*
*गोवंशो को गर्मी से बचाने के लिए की जाये जाएं पर्याप्त व्यवस्था – डीएम*
*सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया जाए – डीएम*
*व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए- डीएम*
*योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराना ही हमारा परम कर्तव्य है – डीएम*
*ग्लोबल टाइम्स- 7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला संवाददाता रामप्रकाश शर्मा औरैया।*
*औरैया।* जिले में चल रहे विकास कार्यों और निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम सख्त नजर आए। उन्होंने अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने तथा पूरे हो चुके निर्माण कार्यों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक विभाग के 100 दिन छह माह एवं वार्षिक लक्ष्य निर्धारण आपूर्ति को लेकर समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने गौशालाओं को लेकर सीवीओ को निर्देश दिए कि गौशाला में गोवंश को लू से बचाने के लिए छांव व तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए। गौशालाओ में पेयजल की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान जो भी कमी पाई जाए उसे तत्काल दूर कराया जाए। गोवंशो के संरक्षण में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। जरा सी लापरवाही बरतने पर शासन स्तर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक बिना किसी के हस्तक्षेप के पहुंचाया जाए। जनता तक किसी भी योजना का लाभ पहुंचाने कोई भी कोताही ना बरतें। किसानों को किसान सम्मान निधि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुसार कार्य करें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत रुचि लेकर सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आप को सौभाग्यशाली समझे कि वह इस स्थान पर बैठे हैं कि वह जनता की सेवा कर सकते हैं अतः ऐसे मौके को गवाना नहीं चाहिए। योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही हमारा परम कर्तव्य है। जनता की भलाई में ही देश की भलाई है। शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मेहनत करते हुए जनता तक योजनाओं को पहुंचाया जाए। यदि कोई व्यक्ति आपके पास कोई आवेदन लेकर आता है तो उसके आवेदन पर जो भी तत्काल कार्रवाई हो सकती है कि जाए उसे लंबित ना रखा जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, उप निदेशक कृषि डॉ अशोक तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*