May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 11 अक्टूबर *वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता का पहला आयोजन 31 अक्टूबर को होगा*

औरैया 11 अक्टूबर *वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता का पहला आयोजन 31 अक्टूबर को होगा*

औरैया 11 अक्टूबर *वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता का पहला आयोजन 31 अक्टूबर को होगा*

*दिबियापुर,औरैया।* वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर में छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक सोच एवं अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस बार वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता परीक्षा का पहला आयोजन 31 अक्टूबर को संपन्न होगा। तथा विजेता बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिन बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार शुक्ल एवं वैदिक साइंस क्लब के समन्वयक एवं विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई। समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि पहला आयोजन भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिन एकता दिवस पर 31 अक्टूबर पर लिखित परीक्षा के रूप में होगा जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 तक के सभी बच्चे प्रतिभाग करेंगे । इसके बाद विश्व विज्ञान दिवस दिनांक 10 नवंबर को विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । दोनों प्रतियोगिताओं के शीर्ष विजेताओं को बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चों के लिए वैसे तो वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होता है लेकिन यह आयोजन बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्यक्रम है। वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता को सफल बनाने में के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार शुक्ल ने शिक्षकों के साथ एक बैठक की जिसमे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की | इस बैठक में सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

About The Author