औरैया 10 फरवरी *शिक्षकों ने वोट डालने के लिए किया जागरूक*
*अछल्दा,औरैया।* कस्बा के आदर्श इंटर कॉलेज के अध्यापक गौरव यादव ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम वैशौली, नगरिया व बझेरा गांवों में बाजार के युवकों , बुजुर्गों व महिलाओं को विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया। इसके साथ ही बुजुर्गों को बताया कि उन्हें इस बार पोलिंग बूथ तक नहीं जाना पड़ेगा। वह घर बैठे ही वोट डाल सकते हैं। वही श्री यादव ने साइंस शो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। जबकि संदीप झा ने कंपोजिट विद्यालय सेऊपुर में प्रधानाध्यापक ने गांव की लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया है। जनता के लोगों ने मतदान करने के लिए उन्हें भरोसा दिलाया है।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न