August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 10 फरवरी *औद्योगिक नगरी में लाखों का जुआ पकड़ा*

औरैया 10 फरवरी *औद्योगिक नगरी में लाखों का जुआ पकड़ा*

औरैया 10 फरवरी *औद्योगिक नगरी में लाखों का जुआ पकड़ा*

*करीब एक दर्जन जुआरी धर दबोचा*

*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास कुंज में करीब एक दर्जन जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा और उनके पास से करीब ₹ 75400 रुपये बरामद कर जेल भेजा वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जब पुलिस छापा मार रही थी तब कुछ जुआरियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की।
जानकारी के अनुसार दिबियापुर नगर से लगे विकास कुंज में जुआरियों का एक बड़ा तमका जुआ खेल रहा था तभी पुलिस को भनक लगी कि लाखों का जुआ फड़ पर डाला जा रहा है और वह एक सुनसान घर में जुआ खेल रहे हैं तभी थाना अध्यक्ष विकास राय कस्बा इंचार्ज प्रदीप अवस्थी सहित आधा दर्जन कांस्टेबलों ने विकास कुंज में खेल रहे जुवा पर धावा बोला और करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया जिनके पास से करीब ₹75400 बरामद हुए वहीं पकड़े गए जुआरियों में राजवीर सिंह सत्यवीर नीरज ठाकुर रामबाबू पवन दीक्षित और उपेंद्र कुमार रूपेश सिंह मुस्तकीम वीर बहादुर ककरा वन को पुलिस ने धर दबोचा समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में लगी थी वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि जुआरियों ने जो अभद्रता पुलिस के साथ की है उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

Taza Khabar