July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 10 अगस्त *अपनी मांगो को लेकर डाक अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन*

औरैया 10 अगस्त *अपनी मांगो को लेकर डाक अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन*

औरैया 10 अगस्त *अपनी मांगो को लेकर डाक अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन*

*दिबियापुर,औरैया।* 10 अगस्त को पोस्टल यूनियन के तहत दिबियापुर उपडाकघर में समस्त अभिकर्ताओं नेहड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया। जिसके तहत समस्त अभिकर्ताओं ने पूर्णत: कार्य बन्द रखा एवं अपनी कुछ मांगों को सरकार के समक्ष रखा। उन्होंने डाकघर की समस्त योजनाओं को आई पी पी बी में कर हमारे व्यवसाय को समाप्त करने की चेष्टा न की जाएँ।
डाकघर के चेक से निवेश करने की कठिनाई ठीक हो अथवा चेक बुक की व्यापक उपलब्धता हो । ऐएसएलऐऐएस -5 कार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो अथवा उसका सरलीकरण कर पर्याप्त मात्रा में महिला अभिकर्ता को प्रदान कराएँ ।आये दिन सर्वर की समस्या का हल निकलें। अभिकर्ता के पासवर्ड लॉक होने की निरन्तर परेशानी से निजात दिलाएँ। डाकघर में कर्मचारी संख्या आवश्यकता के अनुरूप हो, ताकि समय से शीघ्र हर काम का निष्पादन हो सकें। हमारे कमीशन में वृद्धि हो और डाकघर की हर वचत योजना अभिकर्ताओं के माध्यम से हो।हमारी एजेंसी का नवीनीकरण केन्द्र सरकार के अधीन हो और उसे सरल बनाया जाए, पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर हमारा दोहनऔर भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएँ। तीन साल के समय सीमा को समाप्त कर सक्षम पर्यन्त एजेंसी जारी रहें। इस दौरान,ममता पांडेय , संजय कुमार गुप्ता , नीलम पोरवाल। अजय गुप्ता , गायत्री देवी , राम नारायण , पूनम पांडेय , रीता राधा , निधि सहित तामम लोग शामिल रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.