*मानस इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को कोवीबेक्स टीकाकरण किया गया*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी के मानस इंटर कॉलेज में 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोबीबेक्स का टीका लगाया गया। सरकार द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है, ताकि बच्चों को भी कोरोना जैसे घातक संक्रमण से बचाया जा सके।इस टीकाकरण अभियान में सी एच ओ अहम भूमिका निभा रहे है। कोबीबेक्स टीकाकरण के लिए इनकी टीम बराबर बच्चों के अभिभावकों से घर घर जाकर संपर्क कर रही है।सी एच ओ आदर्श गुप्ता ने बताया की आज लगभग 20 बच्चों को कोबीबेक्स का टीका लगाया गया और बच्चों को पैरासिटामोल की गोलियां भी वितरित की गई ताकि बच्चों को बुखार से निजात मिल सके। आदर्श गुप्ता ने बताया कि कोबिबेक्स लगाने का अभियान अभी जारी रहेगा। इस टीकाकरण अभियान में सी एच ओ कोमल सिंह ने भी भूमिका निभाई और घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के प्रति जागृत किया।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*