November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 09 जून *पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालो की होनी चाहिए गिरफ्तारी- शहर काजी औरैया*

औरैया 09 जून *पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालो की होनी चाहिए गिरफ्तारी- शहर काजी औरैया*

औरैया 09 जून *पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालो की होनी चाहिए गिरफ्तारी- शहर काजी औरैया*

*किसी मजहब के प्रवर्तक या पेशवाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग इस्लामी शिक्षा के खिलाफ है*

*फफूंँद,औरैया।* मजहब- ए-इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से आहत शहर काजी औरैया ने गुरुवार को फफूंद स्थित मदरसा जामिया समदिया में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर नबी के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग करने वालो की निंदा करते हुए कहा कि हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, यहां विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग रहते है, आज तक किसी भी मुसलमान ने न किसी धर्म और मजहब के रहनुमाओं,पेशवाओं या प्रवर्तक की शान में कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और न ही कभी ऐसा सोचा।इन ख्यालात का इजहार काजी- ए- शहर औरैया हजरत मौलाना सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद मियाँ चिश्ती नाजिम ए आला जामिया समदिया फफूंँद शरीफ औरैया ने मदरसा में एक प्रेस वार्ता के दौरान किया, उन्होंने आगे कहा कि किसी भी मजहब के पेशवा या प्रवर्तक के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करना इस्लामी शिक्षा के खिलाफ और इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम के हुक्म के खिलाफ है। मगर अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि इधर कुछ दिनों से बार- बार हमारे नबी की शान में बे अदबी और गुस्ताखी की जा रही है, अभी हाल ही के दिनों में बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा व बीजीपी नेता नवीन जिंदल ने जो बे अदबी और गुस्ताखी की है, उसकी हम भरपूर निंदा करते है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने इन दोनों के गुस्ताखाना बयान पर कार्यवाही करते हुए इन दोनों को पार्टी से बाहर निकाला है। हम इस कार्यवाही का स्वागत करते है। इसी के साथ ही काजी ए शहर औरैया हजरत मौलाना सैय्यद गुलाम अब्दुसमद मियाँ चिश्ती ने हुकूमते हिन्द से मांग करते हुए कहा है कि इन दोनों को केवल पार्टी से निकालना ही काफी नही है बल्कि इन दोनों के खिलाफ हुकूमत सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार करवाये जिससे गुस्ताखियों का सिलसिला बंन्द हो सके।

Taza Khabar