औरैया 09 जून *पूर्व कृषि राज्य मंत्री की 95 वर्षीय माँ का निधन,शोक की लहर*
*दिबियापुर,औरैया।* पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की 95 वर्षीय माताजी का लंबी बीमारी के बाद 100 शैय्या अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थी और उनका इलाज 100 शैय्या अस्पताल में चल रहा था। वह आईसीयू वार्ड में थी। उनके निधन की ख़बर मिलते ही क्षेत्र व नगर में शोक की लहर दौड़ गई।वह अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गई हैं।

More Stories
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*
अयोध्या13जनवरी26*मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में 15 जनवरी को खिचड़ी मेला और 18 जनवरी को माघ मेला मौनी अमावस्या आयोजित.
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।