October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 09 जून *झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त*

औरैया 09 जून *झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त*

औरैया 09 जून *झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त*

*एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की*

*एसपी ने एक सप्ताह के अंदर जांच कराकर न्याय का दिया भरोसा*

*ककोर,औरैया।* गत दिवस ककोर में हुए दो पक्षों के विवाद में महिला द्वारा एक पत्रकार सौरभ गुप्ता को भी नामजद कर दिया गया,जिससे जनपद भर के पत्रकार पुलिसिया कार्य प्रणाली से नाराज दिखे ।जिसके बाद जिला प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्रा , राजीव शुक्ला,उमेश दुबे, विनोद दुबे, अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, सुरेश यादव , अभय सिंह , जिला मंत्री अमित चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को ज्ञापन सौपा।जिसमे पत्रकारों ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने एक सप्ताह के अंदर जांच कराकर न्याय का भरोसा दिया है।इस मौके पर बृजेन्द्र सेंगर, योगेन्द्र गुप्ता, विवेक दुबे, शंकर पोरवाल , अनुराग सेंगर, केशव , मुन्ना , शंशाक गुप्ता,विकास अवस्थी सहित के जनपद भर के पत्रकार मौजूद रहे। मालूम हो कि बीते 7 जून को ककोर में दो पक्षो में आपसी विवाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाग्यनगर व अन्य कई लोगो की मौजूदगी में हुआ था लेकिन सौरभ गुप्ता घटना के समय न तो मौके पर मौजूद थे और न ही इनका इस घटना से कोई लेना देना है।

Taza Khabar