October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 09 जून *इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत पर इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंची*

औरैया 09 जून *इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत पर इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंची*

औरैया 09 जून *इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत पर इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंची*

*मोहम्मद मुबीन को शानदार अर्धशतकीय पारी के कारण मुख्य अतिथियो ने किया पुरस्कृत*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर क्रिकेट क्लब द्वारा रेलवे लाइन के किनारे मैदान में आयोजित लीग मैच का आठवां मैच इनिंग स्टार्स और ग्रे पैंथर के मध्य खेला गया। ग्रे पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। ग्रे पैंथर की ओर से आलोक कुमार 33 रन व ऋषभ शुक्ला ने ताबड़तोड़ 20 रनों की शानदार पारी खेली। इनिंग्स स्टार्स की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 134 रन का पीछा करते हुए इनिंग्स स्टार्स का पहला विकेट जल्दी गिर गया ।इनिंग स्टार्स की ओर से देवेंद्र यादव व मुवीन खान ने 100 रनों की साझेदारी की। जिसमें मुवीन खान ने 62 रनों की पारी तथा देवेंद्र यादव ने 22 रनों की पारी खेली देवेंद्र यादव व मुवीन खान का विकेट गिरते ही ग्रे पैंथर ने शानदार वापसी की। अंतिम ओवर में इनिंग्स स्टार्स को एक ओवर में 19 रन बनाने थे। राशिद खान और संतोष कुमार ने अंतिम ओवर में एक- एक छक्का मारा जिससे इनिंग्स स्टार्स को शानदार जीत मिली और अंतिम ओवर में 19 रन बनाने में कामयाब रही।इनिंग्स स्टार्स की शानदार जीत के कारण इनिंग स्टार्स पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गई है। मोहम्मद मुबीन के शानदार अर्धशतकीय पारी के कारण मुख्य अतिथि प्रिंस खान और बाबर खान के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Taza Khabar