October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 09 अक्टूबर *बिधूना में शहीद पार्क बाउंड्रीवाल का घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा निर्माण*

औरैया 09 अक्टूबर *बिधूना में शहीद पार्क बाउंड्रीवाल का घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा निर्माण*

औरैया 09 अक्टूबर *बिधूना में शहीद पार्क बाउंड्रीवाल का घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा निर्माण*

*तेजी पर चल रहे निर्माण के बाद भी वीडीओ को नहीं पता उसकी लागत*

*बिधूना,औरैया।* विकास खंड कार्यालय उसके सामने स्थित शहीद पार्क की बाउंड्रीवाल का रविवार को आनन फानन कराया जा रहा निर्माण कार्य। पंचम वित्त आयोग से हो रहे निर्माण के बावजूद खंड विकास अधिकारी को नहीं पता है इसकी लागत। सोयम ईटों के साथ मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे हैं। लाखों रुपए के सरकारी धनराशि के घोटाले को लेकर उठ रही उंगलियां। कौन करा रहा निर्माण इसकी भी नहीं की जा रही जानकारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना खंड विकास कार्यालय के सामने स्थित शहीद पार्क की बाउंड्रीवॉल तुड़वाकर आनन फानन रविवार को कई राज मिस्त्रियों व कई श्रमिकों को लगाकर आनन फानन तीसरे दर्जे की सोयम ईटों के साथ मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करा कर निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव का कहना है इस बावड़ीवाल का निर्माण पंचम वित्त की धनराशि से कराया जा रहा है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने रुपए की लागत से निर्माण कार्य हो रहा है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि खंड विकास अधिकारी ने रविवार को हो रहे इस निर्माण कार्य की जानकारी होने की बात से भी इंकार किया है। बाउंड्रीवाल का आनन-फानन कराया जा रहा निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है? यह भी कोई अधिकारी जानकारी नहीं दे रहा है। वही इस निर्माण में लाखों रुपए की सरकारी धनराशि के घोटाला किए जाने की आशंका को लेकर संबंधित अधिकारियों के ऊपर भी उंगलियां उठ रही है, किंतु इसके बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

Taza Khabar