औरैया 08 सितम्बर 2024* भारतीय वंचित समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
जनपद कार्यालय बल्लापुर में कार्यकर्ताओं में भरा जोस
फफूंद रिपोर्टर
ओम कैलाश राजपूत
औरैया – जनपद के विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर के अंतर्गत भारतीय वंचित समाज पार्टी के जनपद कार्यालय बल्लापुर में रविवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित राष्ट्रीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र बाथम का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शपथ ली की मैं पार्टी को समृद्ध बनाने के साथ-साथ राष्ट्र को समृद्ध बनाने का काम करेंगे एवं समाज सेवा में अपनी सहभागिता को निष्पक्ष रूप से प्रदान करेंगे। भारतीय वंचित समाज पार्टी अपने सदस्यता अभियान को समीक्षा बैठक के माध्यम से विस्तार की ओर अग्रसर है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा शासन में संविधान का कोई महत्व नहीं है। एसटीएफ के एनकाउंटर ने सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। व्यापारी और किसान मजदूर एवं वंचित समाज अत्याचार से बुरी तरह ग्रस्त है। इन पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जो सरकार को दिखाई नहीं देती है। अपराधियों पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है क्योंकि वे भाजपा के ही एजेंट होते हैं। आज वंचित समाज ने स्वयं यह शपथ लेकर सिद्ध कर दिया है कि जिस दिन वंचित समाज पार्टी की सरकार आएगी वंचित समाज व्यापारी किसान मजदूर चैन की नींद सो पाएगा तब देश विकास की ओर अग्रसर होगा। भाजपा के वादे केवल दिखावा एवं छलावा तक ही सीमित हैं। इस मौके पर उत्कर्ष कठेरिया रमन दोहरे सुमन दोहरे संदीप मल्होत्रा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*
भोपाल14अक्टूबर25*भोपाल ईस्टर्न बायपास स्थित सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना*
सतना14अक्टूबर25*सतना में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, दिवाली से पहले Tax चोरी पर शिकंजा, बिना बिल गुटखा ले जा रहा ट्रक जब्त*