[9/8, 5:31 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दुकानदार को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज*
*फफूंद,औरैया।* नगर के टाकीज रोड पर अपनी कॉस्मेटिक की दुकानदार पर बैठे एक व्यक्ति को युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा दुकान का सामान फेक दिया।पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर निवासी अनिल दुबे पुत्र छोटेलाल ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि टाकीज रोड पर मेरी कॉस्मेटिक की दुकान है मंगलवार की देर शाम में अपनी दुकान पर बैठा था तभी प्रखर तिवारी पुत्र मनोज तिवारी अपने आज्ञात साथियो के साथ हमारी दुकान पर आया गालियां देने लगा। जब गालियां देने का विरोध किया, तो उक्त सभी लोगो ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। तथा उसकी दुकान का सामान व गोलक फेक दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के दुकानदार आ गये , तो उक्त लोग जानसे मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
[9/8, 5:31 PM] Ram Prakash Upaajtak: *महिला ने सिपाही पर किराने की दुकान पर गांजा लेकर आने का लगाया आरोप*
*कार्यवाही न होने पर व्यापारियों ने की अपनी दुकानें बंद कर जताया विरोध*
*फफूंद,औरैया।* नगर की एक किराने की दुकान पर बीती रात्रि फफूंद थाने में तैनात एक सिपाही सादा वर्दी में पहुँचा और दुकानदार के ऊपर गांजा बेचने का आरोप लगाने लगा तभी आस पास के दुकानदार आगये तो सिपाही ने थाने का अन्य फोर्स बुला लिया। रात्रि में आसपास के सभी दुकानदार एकत्रित होकर थाने पहुँचे जहाँ पर सिपाही के विरुद्ध तहरीर दी। सिपाही पर कार्यवाही न होने से सुबह व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर विरोध जताया। तथा राज्य मंत्री व पुलिस अधीक्षक औरैया से मिलकर उनको घटना की जानकारी दी।
नगर के मुरादगंज तिराहे पर स्थित रघुनाथ मार्केट में किराने की दुकान किये किशन मुरारी राजपूत की दुकान पर मंगलवार की देर शाम फफूंद थाने में तैनात सिपाही अरविंद चहर सादा वर्दी में पहुँचा जो अपने हाथ की मुट्ठी में कुछ लिए था, और दुकान पर रखी धनियां की बोरी में हाथ डालकर निकाला और बोला कि तू गांजा बेचती है। तब मैंने कहा तुम तो अपने हाथ मे ही पुडिया लिए थे। जिसके बाद सिपाही अपना नाम अरविंद चाहर बताने लगा और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा, तभी आस पास के दुकानदार एकत्रित हो गये। भीड़ एकत्रित होता देख सिपाही ने थाने ने फोन कर अन्य पुलिस फोर्स बुला लिया। और वहां से चला गया तभी रात्रि में ही सभी दुकानदार एकत्रित होकर थाने पहुँचे , जहाँ पर सिपाही के विरुद्ध तहरीर दी, और कार्यवाही की मांग की कार्यवाही न होने पर बुधवार की सुबह मुरादगंज तिराहे के सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करके विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग की, तथा कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत व पुलिस अधीक्षक से मिलकर सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
[9/8, 7:08 PM] Ram Prakash Upaajtak: *असामायिक मृत्यु पर निर्वाचन आयोग उ०प्र० ने अनुग्रह राशि भेजी*
*औरैया।* त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड -19 एवं नान कोविड से कार्मिकों की असामायिक मृत्यु हो गयी थी। राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० ने कोविङ–19 से 12 मृतक कार्मिकों एवं नान कोविड से 02 मृतक कार्मिकों को अनुग्रह राशि के भुगतान हेतु तीन करोड़ नब्बे लाख रुपये मात्र का आवंटन किया गया है। जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा के अनुमोदन के बाद बीते सोमवार को पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड-19 एवं नान कोविड से मृतक कार्मिकों के वारिसान / आश्रितों को निम्नानुसार धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। मालूम हो कि डीएम सुनील कुमार वर्मा व अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान के ने विज्ञप्ति निकाली थी और विभागों को सख्त हिदायत दी थी कि मृतकों के परिजनों को परेशान न किया जाए। आवेदन में संलग्न पत्रों में यदि कोई कमी हो तो उसे स्वयं सहृदय होकर पूर्ण कराएं किन्तु मृत कार्मिकों के आश्रितों को किसी भी सूरत में परेशानी न होने पाए। अपर जिलाधिकारी ने कई आश्रितों के आवेदन को स्वयं पहल करके पूर्ण कराया है । ज्यादातर म्रतक कार्मिक शिक्षा विभाग से है। आश्रितों को परेशान करने वालों के खिलाफ कठोर की बात कही। वही इससे पूर्व कोरोना से मौत हुई दो पत्रकारों के परिजनों के प्रति भी दोनो अधिकारियो ने सहृदयता दिखाई थी।
[9/8, 8:35 PM] Ram Prakash Upaajtak: *वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 शम्भू दयाल द्वारा वांछित अभियुक्त दिनेश राजपूत पुत्र शेर सिंह निवासी लक्ष्मन बिहार राधे स्वीट हाउस गली नम्बर 4 नियर हर्ष वाटिका रोड धनुआपुर थाना सेक्टर-5 जनपद गुणगांव हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध 473/21 धारा 363/366 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत था । मालूम हो कि बीते मंगलवार की शाम को एक युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि हरियाणा के गुड़गांव निवासी दिनेश पुत्र शेर सिंह रिश्तेदारी में आया था । वह उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बहन को बीते दिनों बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें