December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 जुलाई *शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने समन्वय से काम करने का बीएसए को दिया भरोसा*

औरैया 08 जुलाई *शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने समन्वय से काम करने का बीएसए को दिया भरोसा*

औरैया 08 जुलाई *शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने समन्वय से काम करने का बीएसए को दिया भरोसा*

*औरैया।* उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ औरैया के पदाधिकारियों ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उनका जनपद में स्वागत किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सहयोग एवं समन्वय का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी और जिला मंत्री हरिवंश राजपूत के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने नवागंतुक बीएसए विपिन कुमार को बुके भेंट कर बेसिक शिक्षा को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए यथासंभव सहयोग देने की बात कही। जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विपिन कुमार अवस्थी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, नवीन चतुर्वेदी, जसवीर राजपूत, संतोष राजपूत, मनोज कुमार पांडे, प्रमोद कुमार, लोकेश शुक्ला, अनिरुद्ध तिवारी, शिवराज सिंह यादव, श्यामसुंदर, अरुण दीक्षित, मोहम्मद जावेद, गणेश कुमार, मनोज, दिनेश चतुर्वेदी, अनुपम मिश्र, मेहताब सिंह, यश प्रताप सिंह, आशीष, अखिलेश मिश्रा, सत्यम दुबे, अतुल मिश्रा, सुभाष रंजन दुबे, अमरीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar