January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[4/8, 2:54 PM] +91 97600 76459: अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफियाओं पर नहीं चल पा रहा है बाबा का बुलडोजर
तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को कराया जाए मुक्त–एडीएम
रिपोर्ट मनीष गुप्ता
औरैया। एक ओर जहां सरकार द्वारा भू माफियाओं पर शिकंजा कसने हेतु बाबा का बुलडोजर कई जिलों पर चल कर सुर्खियां बटोर रहा है वहीं दूसरी ओर जनपद औरैया में अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफियाओं के हौसले अधिक बुलंद है, अधिकारियों के मिलीभगत के चलते बाबा का बुलडोजर भू माफियाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है, मामला औरैया जनपद के तीनो तहसीलों में है जहां कई वर्षों पुराने ज्यादातर तालाबो पर दबंगो एवं भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है कब्जा इतना अधिक हो चुका है कि तालाब विलुप्त होने के कगार पर है, और कुछ तालाब विलुप्त भी हो चुके हैं दबंगों एवं भू माफियाओ ने चुपचाप रातों-रात तालाब की अंदर की ओर बढ़ाते हुए कब्जा भी कई वर्षों से कर लिया है , हालांकि अभी तक कई सरकारें आई और गई से किसी भी सरकार ने इन तालाबों पर नजर नहीं की, लेकिन भाजपा सरकार के बाबा के बुलडोजर ने दबंगों एवं भू माफियाओं पर नजरें टेड़ी कर दी है सरकार द्वारा तालाब के भीतर हुए अतिक्रमण को गिराने के आदेश भी आ चुके थे, लेकिन जनपद का प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेशों को नजर अंदाज कर देता है, लेकिन अब जिले के नए जिलाधिकारी के आ जाने से अब शायद बाबा का बुलडोजर भू माफियाओं पर कसने की तैयारी है, जिसके कारण भू माफियाओं पर अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया है, पिछली भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर तालाबों पर अतिक्रमण मुक्त कराने आदेश भी आया था लेकिन यह आदेश प्रशासन ने हवा में उड़ा दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अधिकतर तालाब अतिक्रमण के चपेट में है, औरैय्या के प्राचीन तालाबों में स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से कई वर्षों से भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, अब देखना यह होगा कि बाबा का बुलडोजर इन भू माफियाओं पर कब चलता है।
इस संबंध में है जब अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान से बात की गई उन्होंने बताया की जहां-जहां तालाबों पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया गया है उन को चिन्हित किया जा रहा है और कुछ भूमाफियाओ पर मुकदमा भी दर्ज किए जा चुके हैं शीघ्र ही तालाबो पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराकर दबंग एवं भू माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
[4/8, 6:36 PM] Ram Prakash Upaajtak: *भू-माफियाओं पर नहीं चल पा रहा सीएम का बुलडोजर*

*तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को कराया जाएगा मुक्त-एडीएम*

*औरैया।* एक ओर जहां सरकार द्वारा भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सीएम का बुलडोजर कई जिलों पर चल कर सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं दूसरी ओर जनपद औरैया में अधिकारियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं के हौसले अधिक बुलंद है। अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सीएम का बुलडोजर भू-माफियाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है। मामला औरैया जनपद के तीनो तहसीलों में है, जहां कई वर्षों पुराने ज्यादातर तालाबों पर दबंगो एवं भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। कब्जा इतना अधिक हो चुका है, कि तालाब विलुप्त होने के कगार पर है, और कुछ तालाब विलुप्त भी हो चुके हैं। दबंगों एवं भू-माफियाओ ने चुपचाप रातों-रात तालाब के अंदर की ओर बढ़ाते हुए कब्जा भी कई वर्षों से कर लिया है, हालांकि अभी तक कई सरकारें आई और गई। किसी भी सरकार ने इन तालाबों पर नजर नहीं की, लेकिन भाजपा सरकार के सीएम के बुलडोजर ने दबंगों एवं भू-माफियाओं पर नजरें टेढ़ी कर दी हैं। सरकार द्वारा तालाब के भीतर हुए अतिक्रमण को गिराने के आदेश भी आ चुके थे, लेकिन जनपद का प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेशों को नजरंदाज कर देता है। अब जिले के नए जिलाधिकारी के आ जाने से अब शायद सीएम का बुलडोजर भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। जिसके कारण भू-माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया है। पिछली भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर तालाबों पर अतिक्रमण मुक्त कराने आदेश भी आया था, लेकिन यह आदेश प्रशासन ने हवा में उड़ा दिया था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अधिकतर तालाब अतिक्रमण के चपेट में है। औरैय्या के प्राचीन तालाबों में स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से कई वर्षों से भू- माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। अब देखना यह होगा कि क्या सीएम का बुलडोजर इन भू-माफियाओं पर कब चलता है अथवा नही।इस संबंध में जब अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां-जहां तालाबों पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उन को चिन्हित किया जा रहा है, और कुछ भू-माफियाओ पर मुकदमा भी दर्ज किए जा चुके हैं। शीघ्र ही तालाबो पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराकर दबंग एवं भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Taza Khabar