औरैया 08 अगस्त *आखरी सोमवार को शिव मंदिरों पर उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब*
*देवकली मंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में पुलिस रही मुस्तैद*
*औरैया।* सावन माह के चतुर्थ एवं अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्त गणों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगण शिव मंदिरों पर पहुंचने लगे। दुर्गम बीहड़ में स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर के अलावा विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर मिन्नतें मांगी। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
श्रावणमास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा होने वाले जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में कोतवाली औरैया स्थित देवकली मंदिर व अन्य शिव मंदिरों में सुरक्षा/शांतिव्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाये गये पुलिस बल द्वारा अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया गया तथा उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में जलाभिषेक को शांतिपूर्वक/सकुशल संपन्न कराया गया। देवकली मंदिर में जलभिषेक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव व डिप्टी एसपी प्रशिक्षु भरत सिंह समेत अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,