July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 अक्टूबर 24*फाटक न खुलने पर लगा भीषण जाम आउटर पर रोकी गई ट्रेन*

औरैया 08 अक्टूबर 24*फाटक न खुलने पर लगा भीषण जाम आउटर पर रोकी गई ट्रेन*

औरैया 08 अक्टूबर 24*फाटक न खुलने पर लगा भीषण जाम आउटर पर रोकी गई ट्रेन*
ओम कैलाश राजपूत
फफूंद/ औरैया
*-जाम के चलते आधा दर्जन ट्रेने आउटर पर रोकी गयी*न

*अछल्दा,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 13- बी फाटक पर सोमवार की शाम लगभग पौने 5 बजे फाटक गैट मैन द्वारा खोला गया । फाटक खुलते ही मोटरसाइकिल पैदल बड़े वाहनों ने उल्टी सीधी गाड़िया लगाकर जाम लगा दिया।फाटक पर जाम इतना भयंकर लगा की साइकिल और बाइक सवार को रेंग – रेंग भी नही निकल सके। फाटक पर जाम की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ व सिविल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिविल पुलिस ने कमान संभाली और जाम खुलवाने मे जुट गये। जाम लगने से फाटक बन्द नही हो सका। जिससे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस व इटावा से कानपुर की तरफ जा रही महाबोधि एक्सप्रेस, दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, गुहावटी एक्सप्रेस को आउटर पर 10-10 मिंनट के लिए रोकना पड़ा। सिविल पुलिस ने आनन -फानन में लगभग 20 मिंनट बाद 5: 5 मिंनट बजे फाटक बंद कराया और ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना हुई। समाचार लिखे जाने तक 13- बी फाटक पर जाम की स्थिति बनी रही।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.