October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 नवंबर *मॉडलों से बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक क्षमता, हुए सम्मानित*

औरैया 07 नवंबर *मॉडलों से बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक क्षमता, हुए सम्मानित*

औरैया 07 नवंबर *मॉडलों से बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक क्षमता, हुए सम्मानित*

*परिषदीय स्कूलों के बच्चों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन*

*औरैया।* राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी ककोर मुख्यालय मैदान में आयोजित की गई। डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने दीप जलाकर व मां सरस्वती की पूजा कर प्रदर्शनी की शुरुआत की। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इस दौरान बच्चों ने अपने मॉडलों के बारे में भी बताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विज्ञान आधारित ऐसे कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान की वास्तविक समझ का विकास करेंगे। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने नन्हें विज्ञानियों का उत्साहवर्धन किया और कहा बच्चों में अभी से विज्ञानी सोच विकसित करने की जरूरत है। करके सीखो’ नीति पर अमल करने से बच्चों के अंदर नई सोच विकसित होती है व विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ता है।
बीएसए विपिन कुमार ने बताया कि ब्लॉकों से चयनित होकर आए बच्चों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया और अपने मॉडल प्रस्तुत किए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जिला स्तर पर उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने गोबर गैस, तोप, वॉटर एटीएम, हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन, गति के प्रकार, ग्रास कटर, सेनेटाइजर सेंसर मशीन, रेन वाटर इंडिकेटर आदि जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किये मूल्यांकन के आधार परकामिनी यूपीएस अरियारी, कृष्णा राठौर यूपीएस कोठीपुर, आशीष यूपीएस नारायणपुर को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम का संचालन ऋतुराज दुबे व प्रशांत अवस्थी ने किया। इस दौरान एसआरजी सुनीलदत्त राजपूत, सुभाष रंजन द्विवेदी, अलका यादव व शिक्षक कौशलेंद्र यादव, बीएसए ऑफिस से दुर्गेश, गुंजन श्रीवास्तव सहित एआरपी टीम व शिक्षक उपस्थित रहे।