October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 नवंबर *ग्राम चिरुहूली में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*

औरैया 07 नवंबर *ग्राम चिरुहूली में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*

औरैया 07 नवंबर *ग्राम चिरुहूली में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*

*विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को दी गई विस्तृत जानकारी*

*औरैया।* तहसील क्षेत्र के ग्राम चिरुहूली में सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे हक हमारा भी तो है अभियान के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार लोगों को न्यायालयों एवं कानूनी उपचारों तक पहुंच, गिरफ्तार व्यक्तियों एवं संदिग्धों के अधिकार आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन स्वाति चन्द्रा के निर्देशन में ग्राम चिरुहूली में आयोजित शिविर में पीएलवी रविदत्त ने न्यायालयों एवं कानूनी उपचारों तक पहुंच, गिरफ्तार व्यक्तियों एवं संदिग्धों के अधिकार आदि की जानकारी दी। पीएलवी सुधा गुप्ता एवं पायल राठौर ने वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में पीएलवी माण्डवी गुप्ता, ब्रजेश कुमार, गौरव सिन्हा, जुबली, रमनलाल यादव, नरायन सिंह, राधा शुक्ला, मेघा, समीद अहमद आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar