औरैया 07 दिसम्बर *स्थाई रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे-मुख्य विकास अधिकारी*
*औरैया।* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थाई रोजगार देने के लिए विकासखंड वार शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने अपने विकासखण्ड में संस्था को अपेक्षित सहयोग करने के साथ-साथ विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में उक्त प्रशिक्षण/नियोजन के लिए इच्छुक युवक/युवतियों को अपने स्तर से शिविर आयोजन की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को एरवाकटरा, 13 दिसंबर को सहार, 14 दिसंबर को बिधूना, 15 दिसंबर को अजीतमल, 16 दिसंबर को अछल्दा, 17 दिसंबर को भाग्यनगर एवं 19 दिसंबर को औरैया ब्लाक के परिसरों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने विकासखंड परिसर में उक्त तिथियों पर पहुंचकर अपना आवेदन दे सकता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं उत्तीर्ण, 21 से 35 वर्ष उम्र, 168 सेंटीमीटर लंबाई तथा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं उत्तीर्ण, 21 से 36 वर्ष उम्र, 170 सेंटीमीटर लंबाई होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10 वीं की मार्कशीट व आधार की फोटो कॉपी साथ लेकर आना है। अधिक जानकारी के लिए 9528537814 एवं 9592903771 पर संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी