औरैया 07 अगस्त *प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गोबर और गंदगी*
*आवारा पशुओं से बच्चे और शिक्षक परेशान, प्रधान बोले- कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई*
*औरैया।* प्रदेश में कायाकल्प योजना के जरिये परिषदीय विद्यालयों को सुसज्जित किया जा रहा है। जबकि औरेया के भाग्यनगर ब्लॉक के चमरौआ प्राथमिक विद्यालय मे बाउंड्री तक नहीं है। जिससे स्कूल में आवारा जानवर विचरण करते रहते है। स्कूल परिसर में गोबर और गन्दगी का अंबार लगा है। इससे बच्चों को स्कूल आने से डर लगता है। सफाई कर्मचारी के न आने से लगातार गंदगी बढ़ती जा रही है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चमरौआ के स्कूल की बाउंड्री वॉल नहीं होने से आवारा पशु विद्यालय में आ जाते है। जिससे हम स्कूल परिसर में पौधे भी नहीं लगा पा रहे हैं। इस संबंध में हमने कई बार प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हो रही है। बाउंड्री न होने से आवारा जानवर विद्यालय परिसर में गंदगी करते हैं, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। “स्कूल और गांव में गंदगी का अंबार” चमरौआ गांव के प्रधान रामू यादव ने बताया की सफाई कर्मी दो-दो महीने नहीं आते। स्कूल और गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पंचायत भवन में भी ताला लगा रहता है। पंचायत सहायक कभी नहीं आते है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*