औरैया 07 अगस्त *ऑटो और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत*
*नौ यात्री गंभीर रुप से घायल*
*घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया*
*अजीतमल,औरैया।* बिजली घर के पास हाइवे पर इटावा से औरैया की ओर गलत दिशा में जा रहे ऑटो से, औरैया से इटावा की ओर जा रही बाइक भिड़ी।घटना में बाइक सवार सहित ऑटो चालक की मौत हो गई। अयाना थाना क्षेत्र के बटपुरा गांव निवासी आशीष पुत्र मुनेश (30) ऑटो चलाकर परिवार में हाथ बटाता था। वह रविवार को गांव से बकरियों के व्यापारियों को लेकर बाबरपुर बकरमण्डी बाजार कराने लाया था। वहां से वह वापिस गांव जा रहा था। अजीतमल से वह गांव जाने के लिये लालपुरा अंडरपास तक न जाकर गढ़िया ओवरब्रिज से ही गलत दिशा में हाइवे पर ऑटो ले गया।वही कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर अंतर्गत अमरौधा पोस्ट के पातेपुर गांव निवासी महेंद्र (25) पुत्र सुरेश दोहरे बाइक से अपनी ससुराल इटावा जनपद के तुर्कपुरा-पहाड़पुरा अपनी पत्नी व बच्ची के पास जा रहा था।अजीतमल बिजलीघर के पास हाइवे पर दोनो की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो भी हाइवे पर पलट गया। घटना में महेंद्र सहित ऑटो चालक आशीष व ऑटो सवार बालिस्टर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें हाइवे एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार महेंद्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष ने भी इलाज के दौरान रेफर होने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना में बटपुरा गांव निवासी ऑटो सवार बालिस्टर (55) पुत्र पुत्तीलाल को सैफ़ई रेफर कर दिया गया। घटना में अन्य छुटपुट घायलो में दिवान सिंह पुत्र पुत्तीलाल, राजा पुत्र दीवान सिंह, लालू पुत्र अर्जुन, अशोक पुत्र झुन्डेलाल , सुखराम पुत्र दसु, सुखराम का लड़का, बुद्धिमान पुत्र जसकरन निवासीगण बटपुरा ने छुटपुट घायल होने पर निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया। पुलिस ने ऑटो व बाइक को अपने कब्जे में लिया है। ऑटो सवार गांव से बकरी लेकर बाबरपुर बाजार में बेचकर वापिस जा रहे थे
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी