औरैया 07 अक्टूबर *जनपद न्यायालय में पांच अयोग्य पेड़ों की लकड़ी की नीलामी 13 को*
*औरैया 07 अक्टूबर 2022-* अध्यक्ष, नीलामी समिति/ विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट, जनपद न्यायालय मनराज सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर 2022 को अपराहन 4:30 बजे न्यायालय परिसर में नीलामी समिति की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न होगी। साथ ही उन्होंने अवगत कराया है कि नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति नीलामी में बोली बोलने के लिए रुपए 500 जमानत के रूप में कार्यालय नजारत जजी में जमा करेंगे, तत्पश्चात ही वे नीलामी में भाग लेने हेतु सक्षम होंगे। नीलामी संपन्न होने तथा मान्य होने पर नीलामी की संपूर्ण धनराशि एकमुश्त तत्काल कार्यालय केंद्रीय नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय में जमा करनी होगी। नीलामी की अंतिम बोली का निर्णय माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग