July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 अक्टूबर *अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन*

औरैया 07 अक्टूबर *अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन*

औरैया 07 अक्टूबर *अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन*

*औैरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में शहर के तिलक इंटर कालेज में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिक दिवस के सम्बंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विधिक एवं अन्य उपयोगी जानकारी देकर जागरूक किया गया। तिलक इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव स्वाति चन्द्रा के मार्गदर्शन में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कानूनगो स्वदेश चन्द्र द्विवेदी ने राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार दीक्षित एवं शिक्षक ओम प्रकाश ने शिक्षा विभाग से सम्बंधित जानकारियां दी। पीएलवी ग्रुप लीडर लालता प्रसाद ने विधिक एवं कोविड-19 से सुरक्षा एवं वैक्सीनेशन की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने विस्तार पूर्वक अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं टीवी व मोबाइल से होने वाले लाभ व हानियों के सम्बंध में जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। श्री तिवारी के द्वारा दी गई जानकारियों को लेकर श्रोताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिविर में लेखपाल शशांक दुबे, पीएलवी मीनाक्षी, किरन चौहान, बीना शर्मा, जुबली, साक्षी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.