औरैया 06 नवंबर *मेगा शिविर में सचिव ने महिलाओं को किया जागरूक*
*ग्राम गोहना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया मेगा शिविर*
*औरैया।* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित महाभियान के तहत तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आज रविवार को ग्राम गोहाना तहसील औरैया में नालसा मॉड्यूल के अनुसार नारी सशक्तिकरण व नारियों से संबंधित योजनाओं और कानूनों के विषय पर जानकारी देने के लिए विधिक जागरूकता मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक लालाराम तथा महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया।सीएचसी सेंटर अयाना से आई डॉ आकांक्षा शुक्ला ने सर्वाइकल कैंसर के उपचार व बचाव के संबंध में अवगत कराया। पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्वाति चंद्रा ने सभा मे उपस्थित जनमानस से नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत शिक्षित होने की अपील की। उन्होंने बताया कि शिक्षित नारी ही बेहतर समाज की स्थापना कर सकती है।कैम्प के दौरान नारी संबंधित कानूनो की किताबें व महाभियान के पैम्फलेट वितरित किए गए तथा लोगों की समस्याएं भी सुनी गई।इस अवसर पर सचिव महोदया के साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट मेहर जहाँ, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्री प्रियल शर्मा, राजस्व निरीक्षक लालाराम, लेखपाल, योगेश चंद्र मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर पर कार्यरत, सीएचसी अयाना से डॉ आकांक्षा शुक्ला आदि रहे। शिविर का संचालन पीएलवी रविदत्त ने किया। शिविर में जनपद न्यायालय के कार्यालय प्रभारी रिषभ गुप्ता व दिलीप कुमार, पीएलवी सुधा गुप्ता, पायल राठौर, माण्डवी, सुबोधनी, रमन लाल यादव, गौरव सिन्हा, ब्रजेश कुमार, ग्राम प्रधान राजकुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, मनीषा पाल, माधुरी देवी, महिला कल्याण विभाग से वन स्टाप सेंटर मैनेजर ज्योति तिवारी व वंदना कुशवाहा, दशरथ सिंह, शिव शंकर समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें