औरैया 06 अप्रैल* दिबियापुर क्षेत्र के अर्न्तगत एक घर में चोरी की घटना में नामजद अभियुक्त को पूछताछ।
संवाददाता- सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 06 अप्रैल* दिबियापुर क्षेत्र के अर्न्तगत एक घर में चोरी की घटना में नामजद अभियुक्त को पूछताछ हेतु थाना दिबियापुर लाया जा रहा था दौराने व्यक्ति की तबियत खराब हो गयी जिसे पुलिस द्वारा तत्काल CHC दिबियापुर भर्ती कराया जिसे चिकित्सको द्वारा बताया गया ड्रग बिड्रोल सिमटम हो रहे है स्थिति सामान्य है जिसके संबन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाइट।
More Stories
पटना29सितम्बर25*भाजपा चाहे जितना ध्यान भटकाए, हम दलित पिछड़ों को उनका हक दिलाने लिए संकल्पित हैं-काँग्रेस
मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*
मथुरा 29 सितंबर 25*“ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना गोविन्दनगर**( त्वरित न्याय )**