July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 सितंबर *तिलक महाविद्यालय में हुआ शिक्षक समारोह का आयोजन*

औरैया 05 सितंबर *तिलक महाविद्यालय में हुआ शिक्षक समारोह का आयोजन*

औरैया 05 सितंबर *तिलक महाविद्यालय में हुआ शिक्षक समारोह का आयोजन*

*जनपद के 75 शिक्षकों को समारोह में किया गया सम्मानित*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर तिलक महाविद्यालय औरैया के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह में कमल दोहरे अध्यक्ष जिला पंचायत औरैया ने मुख्य अतिथि एवं जनपद की अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वाह किया। इस अवसर पर औरैया जनपद के उच्च शिक्षा में विशेष योगदान देने वाले 75 शिक्षकों सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने अपने सम्बोधन में शिक्षा में मूल्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक ही इस भूमिका का निर्वाह समाज में कर सकते हैं। उच्च शिक्षा में शोध और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की विशेष आवश्यकता पर बल देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के समन्वयक कानपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के निदेशक डाॅ० आरपी सिंह ने नयी शिक्षा नीति को अंगीकार कर उच्च शिक्षा के उन्नयन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानन्द ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर के पूर्व प्राचार्य डॉ० अजब सिंह ने शिक्षा के लिए शिक्षक पुस्तक और कलम के संयोजन पर बल देते हुए समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताते हुए शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के सह समन्वयक जनता महाविद्यालय अजीतमल के डाॅ योगेश दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति माननीय प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने विशेष रुचि लेते हुए शिक्षक सम्मान समारोह कराया है। कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया है कि इस प्रकार के समारोह का आयोजन प्रति वर्ष किया जाएगा तथा सभी अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर तिलक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ हशमतउल्ला खाँ, डा० राजेन्द्र शुक्ल, डाॅ० एमपी शुक्ल ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक महाविद्यालय औरैया के प्रभारी प्राचार्य डा राजेश वर्मा तथा संचालन डाॅ इकरार अहमद ने किया।कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ० अरविंद सिंह, डाॅ० सियाराम , डाॅ० अधीर गुप्ता, डा० शीलवृत पाण्डेय, डा० रीना आर्य , डाॅ० एपीएस गौतम ने विशेष भूमिका का निर्वाह किया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.