औरैया 05 मार्च *शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन*
*ककोर,औरैया।* लंबित अवशेष एरियर समेत चार प्रमुख मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जनपद औरैया के जिला संरक्षक एवं प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री द्वारा एक ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा ट्रेजरी ऑफीसर औरैया प्रदीप कुमार को दिया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जनपद के वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक कर्मचारियों को पूरे वर्ष का देय आयकर जमा करने के बाद एवं प्रबंधक प्रधानाचार्य के द्वारा आयकर जमा किए जाने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के बाद भी लेखाकार सुरेश कुमार पांडे द्वारा मांह फरवरी 2022 का वेतन निर्गत न करके शिक्षक कर्मचारियों को अकारण हैरान परेशान किया जा रहा है, जनपद के कई विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों के अवशेष एरियर बोनस काफी समय से लंबित पड़े हुए हैं कई बार बिल जमा करने के बाद भी उनका भुगतान नहीं किया गया तथा लेखाकार की मनमानी के कारण ग्रांट होने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है, कोरोना काल में बीते 24 अप्रैल 2021 को मृत शिक्षक व्रर्जेंद्र कुमार श्रीवास के परिवारी जनों को पिछले 9 माह से लंबित जीपीएफ का भुगतान सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भी नहीं किया गया है। जिससे पीड़ित परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि कई बार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया लेकिन लेखाकार के गंभीरता से ध्यान न देने के कारण आज तक भुगतान नहीं हो सका है। वहीं श्री राम बाबू मिश्रा जनता माध्यमिक विद्यालय इकोरापुर की पेंशन पत्रावली 19 जनवरी 2022 से लेखा कार्यालय में लंबित है उस पर कोई भी अग्रिम कार्रवाई आज तक नहीं की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद के जीपीएफ के लोन प्रकरण काफी समय से लंबित पड़े हुए हैं। इस संबंध में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव से भी उक्त समस्याओं के संबंध में भेंट की तथा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के समाधान कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। कि यथाशीघ्र सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में ज्ञापन देने वालों में प्रमुख जिलाध्यक्ष अनिल अवस्थी, जिला महामंत्री शिव कुमार दुबे ,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप , जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ,इंद्रपाल सिंह पाल ,रामकुमार सिंह , जगदीश बाबू आदि कई शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। आगामी 7 मार्च सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी ने उक्त प्रतिनिधि मंडल को कार्यालय में बुलाया है यदि फिर भी ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी औरैया को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग करेगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें