औरैया 05 मार्च *वृद्ध दंपति को कलयुगी पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाला*
*पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा*
*बिधूना,औरैया।* पुर्वा भदौरिया निवासी वृद्ध दंपत्ति को उसके कलयुगी बड़े पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने दोषी पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा भदौरिया निवासी वृद्ध दंपत्ति लल्ला सिंह भदौरिया व उनकी पत्नी ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनका बड़ा पुत्र विजय राज सिंह उन्हें आए दिन प्रताड़ित करता है इसी के चलते शनिवार को उसने हम दोनों माता पिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़ित दंपत्ति की शिकायत पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा व उपनिरीक्षक देशराज सिंह ने वृद्ध दंपति को चाय नाश्ता कराने के साथ तत्काल दोषी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पुलिस की कार्यशैली से गदगद वृद्ध ने पुलिस की सराहना की।
More Stories
मुम्बई11अगस्त25*जगदीप धनखड़ को लेकर संजय राउत ने अमित शाह को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल*…
लखनऊ11अगस्त25*उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी। 22 ज़िले, 48 तहसीलें और 589 गांव प्रभावित।*
सहारनपुर11अगस्त25*सहारनपुर से AMU पहुंचे युवा कांग्रेस नेता हमजा मसूद*